जमशेदपुर : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जमशेदपुर प्रखंड उत्तरी घोड़ाबांधा पंचायत अंतर्गत बारीनगर क़ब्रिस्तान में विधायक निधि से निर्मित क़ब्रिस्तान गेट के अंदर से क़ब्रिस्तान के चारदिवारी के किनारे तक पेवर्स पथ निर्माण कार्य और जमशेदपुर प्रखंड उत्तरी घोड़ाबांधा पंचायत अंतर्गत बारीनगर रजा कॉलोनी में विधायक निधि से निर्मित पेवर्स पथ निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि समाज के हर वर्ग का सर्वांगीण विकास कर रही है हेमंत सरकार.हर क्षेत्र में विकास हो रहा है लेकिन विपक्ष हमारी सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है।मौके पर जिला परिषद सदस्य डॉक्टर परितोष सिंह,मुखिया छोटा टूडु, मो समीउल्ला, मेहंदी खान, मो शाहिद, जहिर सिदिकी, मो सरफ़राज, आमिर सोइल, अली अख़्तर, सेएद हक़, अरमान खान, अल्तमज, रियाजद्दीन खान, रजत प्रसाद, बिनित जयसवाल, आमिर आदि लोग उपस्थित थे।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल