जमशेदपुर : झारखंड अलग राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद निर्मल महतो जी के शहादत दिवस के अवसर पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस में शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया..
विधायक ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी नेतृत्व क्षमता अदभुत थी. युवाओं के वे मार्गदर्शक थे. वे अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सदैव झारखंड वासियों के दिलों में बसे रहेंगे. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी आस्तिक महतो भी उपस्थित थे.