चाकुलिया : चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को विधायक समीर मोहंती ने डेंगू को लेकर बैठक की. इस बैठक में घाटशिला कार्यपालक दंडाधिकारी केशव भारती, सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार मुर्मू, बीडीओ देवलाल उरांव समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे. इस दौरान विधायक ने बढ़ते डेंगू के प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने की बात कही. कहा कि डेंगू को रोकने के लिए एक टीम बनाकर प्रभावित गांवों में प्रचार प्रसार कर डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं. सीएचसी में सभी चिकित्सक अपने समय के अनुरूप ड्यूटी करें. औचक निरीक्षण में किसी की भी त्रुटि पाई गई तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान शनिवार को दंत चिकित्सक डॉ झूलन दास के अनुपस्थिति पर विधायक ने एक दिन का पेमेंट काटने का निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिला से चार एसी सीएचसी को प्राप्त हुआ है. सीएचसी का एम्बुलेंस काफी जर्जर अवस्था में है. इससे मरीजों को लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विधायक ने निर्देश दिया कि एम्बुलेंस बनने लायक है तो उसे बनवा लें. सीएचसी को जल्द ही शव वाहन उपलब्ध कराने और सीएचसी में पानी की समस्या को दखते हुए मोटर उपलब्ध करवाने का आश्वासन विधायक ने दिया. इस दौरान विधायक ने कहा कि आयुष्मान से डेंगू का इलाज होगा. विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू को एक सप्ताह एक अंदर ग्रामीण क्षेत्र में बंद पड़े भवन में एएनएम को ड्यूटी में बैठाने का निर्देश दिया. विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम को बैठाने का निर्देश दिया ताकि छोटे मोटे इलाज के लिए ग्रामीणों को अस्पताल ना आकार गांव में ही इलाज हो सके. विधायक समीर मोहंती ने ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा कि हॉस्पिटल में 70 रुपया में एक्सरे किया जा रहा है. उन्होंने कहा की सभी लोग बाहर में ज्यादा पैसा देकर एक्सरे ना करा कर अस्पताल में 70 रुपया देकर एक्सरे करा सकते है. इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी प्रणव बेहुरिया, सतीश कुमार, नपं के सिटी मैनेजर प्रभात मिंज, गौतम दास, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, मुखिया साहेबराम मांडी, मो गुलाब, बलराम महतो, माधव सिंह, गौतम शर्मा, लोकनाथ महंती, अमर हांसदा आदि उपस्थित थे.
