चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी ने की मासिक समीक्षात्मक बैठक डेंगू पर नियंत्रण का दिया निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार मुर्मू ने मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई. इस बैठक में सभी एएनएम, एमपीडब्ल्यू, बीटीटी और सहिया मौजूद थीं. बैठक में विशेष रूप से चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर समीक्षा की गई और सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सभी अपने- अपने क्षेत्र में नियमित रूप से जाएं और अपने स्वास्थ केंद्र में बैठ कर स्वास्थ्य सेवाएं दें. साथ ही क्षेत्र में डेंगू के रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान 11 से 16 सितंबर तक चलने वाले मिशन इंद्रधनुष 5.0 के लिए सूक्ष्म योजना तैयार की गयी एवं पिछले चरण की समीक्षा की गई. बैठक में आगामी 15 सितंबर को आयोजित होने वाले प्रखंड स्वास्थ्य मेले के बारे में भी जानकारी दी गई. 20 और 29 सितंबर को होने वाले एनडीडी कार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.

Leave a Comment

और पढ़ें