बहरागोड़ा : कार के धक्के से मोटरसाइकिल सवार घायल,पुलिस ने की कार जब्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के  बरसोल थाना क्षेत्र में एनएच पर एक कार और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार अपने गांव से निजी काम से दारिसोल स्थित पंजाब नेशनल बैंक जा रहा था. तभी जमशेदपुर की ओर से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे कार ने पीछे से टक्कर मार दी. एनएच-49 पर फॉरेस्ट बीट के पास घटी इस घटना में बाइक सवार फुलसुंदरी गांव निवासी सुदिप्त साव गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे उठाया और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुँचाया.  वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे  बेहतर इलाज के लिए बारीपदा रेफर कर दिया गया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और अपने स्तर से जांच -पड़ताल कर रही है.

Leave a Comment

और पढ़ें