चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वर्षों पूर्व बनाया गया कल्वर्ट ध्वस्त हो सकता है. सड़क और नाला के बीच स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति ध्वस्त हो सकती है. मूर्ति के सामने सड़क जर्जर होने के कारण हाई मास्ट लाइट के लिए जमीन के अंदर से ले जाया गया बिजली का तार भी खतरनाक साबित हो सकता है. हाई मास्ट लाइट के कनेक्शन के लिए जिस पाइप से बिजली का तार ले जाया गया है वह पाइप ऊपर आ गई है. मालवाहक भारी वाहनों के परिचालन से अगर पाइप फटा तो उक्त स्थल पर सड़क पर जमे पानी में बिजली का प्रवाह आ सकता है. लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है. प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो भीड़ भाड़ वाले इस चौक पर यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ज्ञात होगी इस सड़क से होकर भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन से उक्त चौक पर स्थिति भयावह हो गई है. हमेशा किसी हादसे की आशंका बनी रहती है. वाहनों के चक्का के कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के चबूतरे में दरारें पड़ गई हैं और मूर्ति एक ओर झुक गई है.