बहरागोड़ा में लॉटरी टिकट बेचते एक पकड़ा गया 2150 पीस लॉटरी टिकट बरामद , जेल भेजा गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बहरागोड़ा बाजार में घूम-घूम कर लॉटरी टिकट बेच कर भोले-भाले ग्रामीणों से ठगी कर रहा हैं. उक्त सूचना पर एक टीम बनाकर छापामारी करने के क्रम में बहरगोड़ा के शीतला मंदिर, मुख्य बाजार से जयंत राय को पकड़कर थाना लाया गया. इस दौरान उनके पास 2150 पीस लॉटरी टिकट जप्त की गई. ज्ञात हो कि चिचड़ा, पश्चिम बंगाल से लॉटरी टिकट खरीदने का बिल एवं 170 रुपया बरामद कर विधिवत जप्त किया गया है तथा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं. इस संबंध में बहरगोड़ा थाना कांड संख्या 44/23 है जिसके खिलाफ धारा 294ए/420/406/34 आईपीसी एवं धारा 7(3)  लाटरी अधिनियम एक्ट-1998 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस संबध में थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि लाटरी के खिलाफ छापामारी अभियान लगातार क्षेत्र में चलाया जायेगा. इस दौरान दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Comment

और पढ़ें