पोटका : पोटका विधानसभा के माटकु गांव के फुटबॉल मैदान में झारखंडी भाषा खातियान संघर्ष समिति का एक बैठक किया गया बैठक में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के विचारों को जन-जन तक कैसे पहुंचाया जाए उसे पर चर्चा किया गया l सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया l साथ ही नव निर्मित सड़क का निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा किया गया! बैठक में उपस्थित थे झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य शैलेंद्र महतो विमल महतो आनंद महतो पिंटू सरदार दीपक महतो कालीचरण सोरेन संजीत महतो और माट्कु एवं आसपास गांव के ग्रामीण उपस्थित थे!
