रांची : घाटशिला से झामुमो के तेजतर्रार विधायक रामदास सोरेन ने आज राजभवन में हेमंत कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई . इस दौरान सीएम हेमंत के साथ-साथ कई दिग्गज मौजूद थे। राजभवन जाने से पहले उन्होंने शिबू सोरेन के आवास पर जाकर पैर छूकर आशीर्वाद लिया. विधायक रामदास अपने पूरे परिवार के साथ शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे थे। रामदास सोरेन के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे. इन्हें जल संसाधन और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बनाया गया है. रामदास सोरेन 2009 में घाटशिला से लगातार तीन बार विधायक रह चुके कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप कुमार बालमुचू को हराकर चर्चा में आये थे. उसके बाद वह 2019 में विधायक बने और साथ ही झामुमो की पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी भी संभाल रहे हैं .
घाटशिला विधानसभा में समर्थको के बीच ख़ुशी का माहौल
इधर रामदास सोरेन के मंत्री बन जाने के बाद उनके समर्थको के बीच ख़ुशी का माहौल है. रोआम मौजा के ग्राम प्रधान व झामुमो नेता मनोरंजन महतो ने रामदास सोरेन के मंत्री पद पर शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद समर्थको संग उन्हें बधाई दिया . महतो ने बताया की रामदास सोरेन के मंत्री बन जाने से पूरे झारखण्ड के दबे कुचले लोगों का भला होगा. इसके साथ ही घाटशिला विधानसभा में विकास कार्यों में और भी तेजी आएगी. रामदास सोरेन का मंत्री के रूप में कार्यकाल यादगार होगा . इस मौके पर दीपक दास, कान्हू सामंत,सुशेन कालिंदी सहित जादूगोड़ा क्षेत्र के कई झामुमो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे .