सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति ने आयोजित किया सावन महोत्सव, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

जमशेदपुर : सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के तत्वाधान में कदमा अनिल सूर पथ में सावन महोत्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ l उसके बाद गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा l बच्चों ने  देश भक्ति गीत और रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की l  इस दौरान मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता रैंप वाक आदि का भी कार्यक्रम हुआ और अव्वल प्रतिभागियों को क्राउन पहनकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ पारुल सिंह ,डीसीओ आशा टोप्पो , वरिष्ठ समाजसेवी पूर्णिमा साहू, छत्तीसगढ़ी समाज की गीतांजलि साहू,  नीरज सिंह, डॉक्टर रेणुका, डॉक्टर किशोर ओझा, श्याम शर्मा,एकता जायसवाल और ब्रह्मकुमारी सुधा बहन, कोमल बहन आदि मौजूद थी।

अतिथियों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की और सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की संरक्षक और राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन की झारखंड उपनिदेशक रानी गुप्ता को देवी देवताओं की प्रतिमा भेंट कर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की संरक्षक  रानी गुप्ता ने कहा कि संस्था महिलाओं को आत्म सम्मान न्याय और काम दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!