बहरागोड़ा : बडशोल के ग्लोबल स्प्रिट कंपनी गेट पर ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचला मौत, 6 लाख मुआवजा पर माने ग्रामीण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहरागोड़ा : बडशोल थाना अंतर्गत गोहलामुड़ा में अबस्थित ग्लोबल स्प्रिट कंपनी के गेट पर दस चक्का ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 33 ए 6321 ने गोहलामुड़ा गांव निवासी माणिक दलाई (39) को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार माणिक दलाई घूमते हुए कंपनी गेट के सामने आया था. इस दौरान कंपनी में चावल खाली करके दस चक्का ट्रक कंपनी से बाहर आकर नेशनल हाईवे की तरफ मुड़ने वाला था. उसी समय कंपनी गेट के सामने मोड़ पर माणिक को कुचल दिया. इस दौरान घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर बरसोल थाना प्रभारी रामदयाल उरांव अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने की कौशिश में जुटे हुए थे. सूचना पाकर झामुमो केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान घटनास्थल पहुंचकर मुआवजा राशि की बात की तथा ग्लोबल स्प्रिट कंपनी से 5 लाख व ट्रक मालिक से 1 लाख मुआवजा दिलाने की बात कही. ग्रामीण फिर शव को पुलिस के हाथों सौंपा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Leave a Comment

और पढ़ें