चाकुलिया में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता सरोज ने ग्रामीणों के बीच किया को झंडा वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रविवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र ने चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया. इस दरम्यान भाजपा नेता सरोज ने बतया कि पूरे देश में आजादी की अमृत महोत्सव यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मनाया जा रहा है. इस अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर आज से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है. इसी कड़ी मे भाजपा नेता सरोज भी कई गांवों मे जाकर ग्रामीणों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया. उन्होंने लोगों से तिरंगा झंडा का सम्मानपूर्वक घरों में फहराने का अनुरोध किया. इस  मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष कोकिल चन्द्र महतो, मंडल उपाध्यक्ष संजय दास, शिशिर राणा, त्रिलोचन राणा, गंगा नारायण दास, विशेश्वर ग्वाला बाबलू महतो, सपन ग्वाला आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें