मुसाबनी : धोबनी स्थित पंचायत भवन में केंद्र सरकार की योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देने एवं सरकार की योजनाओं का लाभ लेने व लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद थे। यहां सभी को विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ दिलाई गई। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन से पूरे भारत में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना इसका मकसद है. इसके माध्यम से सरकारी योजना जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजना प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे व आम जन लाभान्वित हों, यही के उद्देश्य है. उन्होंने ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, जयंत घोष, भीम बहादुर लामा, ग्राम प्रधान गौरव किस्कू,मुखिया राम चन्द्र मुर्मू,भाजपा महामंत्री विरमान लामा,समरनाथ मुखर्जी, मल्लू, बिष्णु रजक आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम में काफी संख्या में जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाएं, प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं लाभुक उपस्थित थे.