Chaibasa :-पश्चिमी जिले के उपायुक्त अन्यथ मित्तल के विरुद्ध नेहा निषाद नामक एक ट्विटर यूजर को अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना काफी पड़ गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार चाईबासा के गुटूसाई मे रहने वाली नेहा निषाद नामक एक युवती है, जो अपने ट्विटर हेंडल के सहारे कई जन समस्याओं को ट्विटर के माध्यम से सरकार एवं जिला प्रशासन का ध्यान अक्रूष्ट करने का काम करती, एवं जिसके अलोक कई समस्यायों निदान भी हो जाता था, जिसके बाद वो जिला प्रशासन के प्रति आभार भी प्रकट करती थी, लेकिन नेहा निषाद द्वारा जारी कई ट्वीट को देखने से ऐसा प्रतीत होता है विगत कुछ दिनों से जिले के उपायुक्त के प्रति नेहा निषाद का नजरिया ही बदल गया है, यही कारण है कि उसने जिला उपायुक्त के विरुद्ध कई नकारात्मक ट्वीट किए, और उसने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल को हटाने तक की ट्वीट कर डाली, बात यहीं खत्म नहीं होती है, नेहा निषाद नामक इस ट्विटर यूजर के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उसने मर्यादा की सारी सीमाओं को लाँघते हुए,उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं उनके परिवार तथा उनके निजी जिंदगी को लेकर अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक ट्वीट भी कर डाला, मामले के संज्ञान मे आने के उपरांत, जिला प्रशासन भी हरकत आई और जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक इस संबंध मे चाईबासा के सदर थाने मे 92/2023 कांड अंकित कर लिया गया है , एवं भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा -186, 500, 504,,506,509 तथा सुचना प्रद्योगिकी (संसोधन ) अधिनियम 2000 की धारा 67 के तहत मामले की जाँच करते हुए पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है!
