बहरागोड़ा : सांसद की पहल पर ईंचड़ाशोल गांव में लगाया गया 25 केवी का ट्रांसफार्मर,ग्रामीणों को राहत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर पंचायत अवस्थित ईंचड़ाशोल गांव का ट्रांसफार्मर 20 दिनों पूर्व जल गया था. ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कई जगह गुहार लगाई पर किसी ने नहीं सुनी. अंत में गांव वालों ने सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि को इसकी जानकारी दी. बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर में जरूरत से ज्यादा लोड है, ऐसे में 10 केवी के बदले 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए. इस पर सांसद प्रतिनिधि ने सांसद विद्युत वरण महतो को इस विषय से अवगत कराया. सांसद ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अभियंता को यथाशीघ्र 25 केवी ट्रांसफार्मर देने का निर्देश दिया. सांसद के दिशा-निर्देश पर बिजली विभाग ने ग्रामीणों को 25 केवी ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया. ट्रांसफार्मर पाकर ग्रामीणों ने सांसद तथा बिजली विभाग के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया.

Leave a Comment

और पढ़ें