चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत भातकुंडा पंचायत स्थित भालुकबिंधा गांव में रविवार को आजसू पार्टी कि और से एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो शामिल हुआ. इस दौरान विशेष रूप से महिलाओं के बीच चूल्हा प्रमुख गठन को लेकर चर्चा किया गया. इसके उपरांत आजसू नेता फनी भूषण महतो ने दुर्गा पूजा का ध्यान में रखते हुए सबर जाति के महिला एवं पुरुष के बीच साड़ी और लुंगी का वितरण किया गया. इस दौरान सबर महिलाओं को आजसू नेता द्वारा साड़ी मिलने पर उनके चेहरे खिल उठे. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेंदु महतो, गोविंदा पदमा, विद्युत महतो, दीपक प्रमाणिक, शशि भूषण महतो, चंद्रमोहन नायक, महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कविता महतो, सचिव जया महतो, वार्ड पार्षद अंबिका महतो, वार्ड पार्षद ममता सिंह, ममता महतो, रेखा महतो, सुनीता महतो आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल