Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया के आमलागोड़ा में हुआ वनाधिकार समिति व वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति का गठन झाण्डू महाकुड़ एवं मातु बारिक चुने गए अध्यक्ष

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत स्थित आमलागोड़ा गांव के सामुदायिक भवन में रविवार को ग्राम प्रधान अरूण बारिक के अध्यक्षता में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया. उक्त ग्राम सभा में वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति एवं वनाधिकार समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया है. वन संरक्षण एवं संवर्धन समिति में झाण्डू महाकुड़ को अध्यक्ष चुना गया. जबकि वनाधिकार समिति में मातु बारिक अध्यक्ष चुने गये. ग्राम सभा में वन पाल कल्याण महतो, पंचायत सचिव तरणी कांत महतो, वार्ड मेंबर प्रकाश महाकुड़, दुर्गा मुर्मू सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. इस दौरान ग्राम सभा में गठित वन संरक्षण एवं संवर्धन समिति में अध्यक्ष झाण्डू महाकुड़, उपाध्यक्ष काकुली बारिक, सचिव विभागीय वनपाल, सहसचिव कमल लोचन बेरा, सदस्य बैद्यनाथ सोरेन, कन्हाई लाल मुर्मू सहित 18 सदस्यों को सर्व समिति से चुन लिया गया. इधर, वन अधिकार समिति में अध्यक्ष मातु बारिक, उपाध्यक्ष सुशांत पड़िहारी, सचिव प्रणव महाकुड़, कोषाध्यक्ष जगदीश बारिक, सदस्य के रूप में विनोद बारिक, जादू हांसदा, निभाई बारिक, राहुल बारिक, लक्खी बारिक को सर्वसम्मति से चुना गया. इस मौके पर रसिक लाल बारिक, मोहन बारिक,अमल पड़िहारी, विमल पड़िहारी, विशाल पड़िहारी, सुमन पड़िहारी, विवेक बारिक, बारीन्द्र बारिक, बसंती बेरा, झुमा बेरा, काकलिका बेरा आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!