Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, दीया कुमारी,प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम, वासुदेव देवनानी होंगे स्पीकर

जयपुर : भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम सांगानेर से पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए  मुख्यमंत्री के  नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा। भजनलाल शर्मा संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। वे मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं। वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे। 15 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है।

इसके साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गयी है l  वहीं, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर होंगे। भाजपा ने तीनों बड़े पद जयपुर को ही दिए हैं। भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक हैं। वहीं, दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीती हैं तो प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक हैं।

बैठक से पहले राजनाथ सिंह ने भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को बैठक से पहले ही नए मुख्यमंत्री का नाम प्रस्तावित करने के लिए मना लिया था। हालाँकि नए मुख्यमंत्री का नाम उन्हें विधायक दल की बैठक में पर्ची खोले जाने के बाद ही पता चला l सीएम पद पर अपने नाम का एलान होते ही भजनलाल शर्मा भाजपा नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल कलराज मिश्र को सरकार बनाने का दावा पेश किया l
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के सभी नेताओं के साथ मिलकर राजस्थान का सर्वांगीण विकास करेंगे। ज्ञात हो की भजनलाल शर्मा को सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर उतारा गया था।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!