जादूगोड़ा : मतदाता सूचि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्तरी ईचड़ा पंचायत अंतर्गत आने वाले 80 वर्ष से अधिक उम्र के पांच मतदाताओं को बूथ संख्या – 200 की बीएलओ ममता भकत ने उनके घरों में जाकर फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना भी की.
इस मौके पर सुबह -सुबह बीएलओ ममता भकत सबसे पहले नवरंग मार्केट जादूगोड़ा के संस्थापक श्री नारायण खेमका ( 85 वर्ष ) के आवास पर पहुंची और चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लेकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी. इसके बाद नवरंग मार्केट निवासी जोगेश्वर प्रसाद ( 82 वर्ष ) के आवास पर पहुँच कर उन्हें भी फूलों का गुलदस्ता दिया और उन्हें अपने साथ -साथ नौजवान युवको को भी मतदान के लिए प्रेरित करने करने के लिए आग्रह किया. इसके अलावा उन्होंने तीन अन्य 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं को भी सम्मानित किया .
ममता भकत ने बताया की ऐसे बुजुर्ग लोग समाज की अमूल्य धरोहर हैं. इनके काम समाज के युवा वर्ग को प्रेरणा देने वाले साबित होंगे . इसलिए इनके माध्यम से निर्वाचन आयोग ने यह सन्देश देने का प्रयास किया ताकि इनका अनुसरण करके अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए प्रेरित हो.