चाईबासा -एक लम्बे समय से चाईबासा मे पुलिस द्वारा नक्सलियों, के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मे जिले के सोनआ थाना क्षेत्र मे नक्सलियों के विचरण करने कि जानकारी चाईबासा पुलिस को एक गुप्त सुचना मिली, जिसके बाद झारखण्ड के पुलिस निदेशक के निर्देश पर CRPF एवं कोबरा बटालियन के सहयोग नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया, इसी क्रम मे सोनुआ थाना क्षेत्र के झरझरा जंगल मे नक्सलियों के साथ जोरदार मुठभेड़ हुआ, जहाँ पुलिस को खुदपर भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की ओर भाग खडे हूए, इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिस दौरान एक पुरूष एवं एक महिला नक्सली का शव एवं हथियार, कारतूस एवं अन्य सामान बरामद की गई।
उक्त शव की पहचान प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के 1. ZCM विनय गंझू उर्फ संजय गंझू उर्फ बारिया उर्फ भुखन उर्फ संजय पे० मंगल मंझू उर्फ मंगरा, सा०-लोमगा टोला कुसुम, थाना सिमरिया जिला-चतरा एवं 2. ACM हेमन्ती मंझियाईन पे०-श्यामलाल मांझी, पता-गोरगोरवा, थाना-नवाडीह जिला-बोकारो के रूप में की गई है। चाईबासा पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी के बाद झारखण्ड पुलिस महा निदेशक अनुराग गुप्ता चक्रधरपुर पहुंचे एवं पूरी जानकारी दीं!
