मुसाबनी : झारखण्ड में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता मुसाबनी के वेलफेयर ग्राउंड में संपन्न हुआ . इस प्रतियोगिता में पूरे प्रखंड से पुरुष वर्ग से 17 एवं महिला वर्ग से 4 कुल 21 टीमो ने भाग लिया .
कार्यक्रम से पहले मुसाबनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा एवं अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो एवं उपस्थित मुखियाओं ने सभी टीमो के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया.
इस मौके पर बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा ने कहा की झारखण्ड सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता जैसे आयोजन को लेकर आयी है. पानी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का यह सबसे अच्छा मंच है.
अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो ने कहा की हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में हर तरह की प्रतिभाएं है . जरुरत है तो बस उन्हें प्रोत्साहन देने की. राज्य के मुख्यमंत्री ने इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतिभाओं को सामने लाने का बहुत अच्छा प्रयास किया है. यदि प्रखंड में कोई खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करते है तो उन्हें जिला और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं में खेलने का अवसर मिलेगा. जहाँ से वो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी जा सकते हैं और देश के लिए खेल सकते हैं. उन्होंने कहा की किसी भी विधा में महारत हासिल करने के लिए लगन और संकल्प की जरुरत है . इसलिए आज यहाँ खेल रहे बच्चे अपने मन में ये उद्देश्य रखें की आने वाले समय में उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करना है.
इसके बाद दोनों अधिकारीयों ने फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया . और फिर रोमांचक मैच आरम्भ हो गया . मैच के दौरान घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन भी खिलाडियों की हौसला अफजाई करने मैदान में पहुंचे और खिलाडियों का हौसला बढाया. दिन भर चले इस मैच में अंत में पुरुष वर्ग में धोबनी पंचायत की टीम एवं महिला वर्ग में पश्चिमी मुसाबनी की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया .
विजेता टीमो को अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया .
इस मौके पर दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बांद्रा तेरेंगा पंचायत की मुखिया दुलारी सोरेन,पश्चिमी मुसाबनी की मुखिया दुलारी मुर्मू, बदिया पंचायत के मुखिया राम मुर्मू , सुरदा पंचायत के मुखिया इस्साक बाखला, फारेस्ट ब्लाक पंचायत के मुखिया पोरमा बांद्रा, गोहला पंचायत के मुखिया परबत हंसदा,माटीगोडा पंचायत की मुखिया बॉबी मार्डी, पश्चिमी मुसाबनी की मुखिया बसंती सोरेन. बेनाशोल पंचायत की मुखिया सुकुरमुनि हेम्ब्रम,प्रधान सोरेन, जगदीश भकत, आदि उपस्थित थे .