चाकुलिया : भारतीय करम सेवा समिति द्वारा संचालित आगामी कल करम पूजा के लिए रविवार को गोंधरूपी घाट में साफ सफाई किया गया. इस संबध में कमेटी के बासुदेव महतो ने बताया की आगामी कल सर्वप्रथम 100 कुंवारी कन्याओं के बीच पीला साड़ी का वितरण किया जाएगा. उसके उपरांत गोंधरूपी घाट से शोभायात्रा के साथ जवा डाला लाया जायेगा. जिसके बाद 3 बजे पंडाल का उद्घाटन होग और पुजारी द्वारा विधि विधान के साथ कर्म पूजा किया जाएगा. कमेटी द्वारा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वही 26 को सुबह 9 बजे गाड़ा भातान के बाद 12 बजे महाप्रसाद वितरण किया जाएगा. इस मौके पर असित महतो, असित करुणामय, गिरीस महतो, शेखर महतो, कुंज महतो, बंगाली महतो आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल