पूर्व जिला परिषद बाघराय मार्डी ने स्व सुहागी सबर के श्राद्ध क्रम में परिजनों को किया सहयोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला : बेनासोल पंचायत अंतर्गत ग्राम सोहदा टोला उंदरूडीह निवासी 75 बर्षीय श्रीमती सुहागी सबर का पिछले दिनों लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। स्वर्गीय सुहागी सबर के परिजनों ने झामुमो नेता मास्टर लोबिन सबर से श्राद्ध कर्म के लिए पोल्ट्री मुर्गा व सुखा राशन सामग्री आदि मदद मांगा था। मास्टर लोबिन सबर ने इसकी जानकारी पूर्व जिला पार्षद बाघराय मार्डी से सहयोग का अनुरोध किया।

इसके बाद पूर्व जिला पार्षद बाघराय मार्डी व झामुमो नेता लोबिन सबर के सौजन्य से 15 किलो पोल्ट्री मुर्गा एवं सूखा राशन सामग्री स्वर्गीय सुहागी सबर के परिजनों को सौंपा गया l

इस मौके पर झामुमो नेता गौरांग माहली मास्टर नकुल सबर निमाई सबर स्व सुहागी सबर का नाती कांदरा सबर सुभाष सबर राम सबर बुधु सबर आदि परिजन मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें