जादूगोड़ा : उत्तरी ईचड़ा पंचायत में निवास करने वाले निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के बीच पंचायत के मुखिया मंजीत सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य दीपाली मंडल ने कम्बलों का वितरण किया .
इस मौके पर मुखिया मंजीत सिंह ने कहा की तेजी से बढ़ रही ठण्ड को देखते हुए गाँव के जरूरतमंद तबको के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है . प्रथम चरण में सूचीबद्ध 100 लोगों को इस सुविधा का लाभ दिया जा रहा है . इसके बाद जैसे – जैसे जरुरत होगी लोगों को सूचीबद्ध करके फिर से कम्बलों का वितरण किया जायगा . इसके अलवा लोगों को ठण्ड से राहत देने के लिए जगह -जगह पर अलाव की व्यवस्था भी की जायगी .
पंचायत समिति सदस्य दीपाली मंडल ने कहा की सरकार द्वारा गरीबो के कल्याण के लिए जो भी वस्तुएं या योजनायें उपलब्ध करवाई जाती हैं उन्हें उन लोगों तक पहुँचाना हमलोगों की जिम्मेदारी है . कम्बल वितरण के अलावा सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनायें हैं उनका अधिक से अधिक लाभ पंचायत के लोगों तक पहुँचाने के लिए उन्हें इन योजनाओं से अवगत करवाया जायगा . ताकि पात्र लाभुक समय पर योजना से सम्बंधित आवेदन जमा करके उसका लाभ पा सकें
इस मौके पर वार्ड सदस्य सुमित्रा गिरी, सोनाली हेम्ब्रम, भगवत हंसदा सुभाष चन्द्र सिंह , दीपक सिंह सहित सभी लाभुक उपस्थित थे .