जादूगोड़ा थाना प्रभारी ने की पेट्रोल पंप व आभूषण व्यवसाईयों संग बैठक, सुरक्षा व्यवस्था पर की चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने थाना क्षेत्र के आभूषण व्यवसायी एवं पेट्रोल पंप मालिको के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी व्यापारियों से यह जानकारियां हासिल किया की किस – किस प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा है , इंट्री और निकास में कैमरों की क्या स्थिति है ? उन्होंने सभी व्यापारियों को अपने -अपने प्रतिष्ठानों में सही ब्रांड का कैमरा लगवाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा की पुलिस की पेट्रोलिंग हमेशा चलती रहती है और जितने भी बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं उनपर विशेष ध्यान दिया जाता है. यदि किसी दूकान में बिक्री के दौरान अधिक कैश जमा हो जाये और उसे बैंक तक लेकर जाना है तो सम्बंधित व्यापारी थाना से संपर्क कर सकता है उसे पुलिस की सुरक्षा बैंक आने -जाने तक उपलब्ध करवा दी जायगी . थाना प्रभारी ने सभी प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बड़े अक्षरों में थाना प्रभारी,पुलिस निरीक्षक,पुलिस उपाधीक्षक , ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक का मोबाइल नंबर की सूचि प्रदर्शित करने की बात भी सभी लोगों से कहा.

बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक स्वर से थाना प्रभारी की बातों से सहमती जताते हुए निर्देशों का पालन करने की बात कही .

इस बैठक में सज्जन खेमका, रंजीत राना, सूरज राना, खेलाराम मुर्मू ,तपन राना उपस्थित थे .

Leave a Comment

और पढ़ें