जमशेदपुर : विदेशों में हवाला के जरिये रुपया भेजे जाने और आयकर में करोड़ों की हेराफेरी के आरोपी जुगसलाई निवासी कारोबारी विक्की भालोटिया को आयकर विभाग के अनुसन्धान विभाग ने गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है .
अपने अनुसन्धान में आयकर विभाग को आयकर चोरी के कई सबूत मिले हैं साथ ही 200 करोड़ से अधिक रुपया हवाला के जरिये विदेश भेजे जाने का मामला भी सामने आया है . गिरफ्तार करने के बाद आयकर विभाग की टीम उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची जहाँ से चिकित्सीय जांच करवा कर उसे जेल भेजा गया .
प्राप्त समाचारों के अनुसार आयकर विभाग के अलावा इस मामले की जांच डीजीसीआइ भी कर रही थी, जिसमें हवाला के जरिये करोड़ों रुपये दुबई समेत अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा था. इस मामले को लेकर विभाग की ओर से कहा गया है कि करोड़ों रुपयों का घोटाला किया गया है. ज्ञात हो कि विक्की भालोटिया को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से लगातार उससे पूछताछ की गयी. जब कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया तो उसको जेल भेज दिया गया. विक्की भालोटिया के अलावा उसके करीबियों के यहाँ भी आयकर विभाग ने दबिश दी है .
विक्की भाटोलिया के साथ उनके सहयोगियों के ठिकाने भी खंगाले गए हैं. जुगसलाई के वीर कुंवर सिंह चौक के पास शिवधारी अपार्टमेंट में रहने वाले देवेंद्र गुप्ता के फ्लैट में भी आयकर विभाग ने छापेमारी की. गुरुवार की सुबह आयकर अधिकारियों ने उनके आवास पर भी दबिश दी थी . इस दौरान पूरे फ़्लैट को घेरे में रखा गया था. देर शाम तक आयकर अधिकारी सबूतों की तलाश में दस्तावेजों को खंगालते रहे. सूत्र बताते हैं की विभाग को उनके पास कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो बड़े पैमाने पर कर चोरी का इशारा कर रहे है।