जमशेदपुर : एक तरफ पूरा शहर नए साल के जश्न में डूबा हुआ है वहीँ तडके सबेरे बिष्टुपुर थानान्तर्गत साईं मंदिर के पास वाले गोलचक्कर के पास पिकनिक मनाने जा रहे युवको की कार अनियंत्रित होकर पलट गयी दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई की गाडी के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार छः युवको की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाडी को काट काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला.
प्राप्त समाचारों के अनुसार सरायकेला थानान्तर्गत बाबा कुटी के आठ युवक एक इंडिगो कार पर सवार होकर पिकनिक मनाने जा रहे थे तभी मरीन ड्राइव की और जाने के लिए गाडी को घुमाने के क्रम में चालक ने गाडी से अपना नियंत्रण खो दिया और गाडी सामने एक पोल से टकरा गयी. और उसके परखच्चे उड़ गए. गाडी में सवार आठ में से पांच युवको की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक घायल की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरन मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों और शवों को गाडी से निकाला. इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा जिसमे दो युवक हर्ष कुमार झा और रवि कुमार झा अभी भी जीवन – मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं .