Jamshedpur :. सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसटी एससी के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के खिलाफ भारत बंद का जादूगोड़ा क्षेत्र में व्यापक असर देखने को मिला. बंद समर्थको को झामुमो का साथ मिला. झामुमो के जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी के नेतृत्व में बंद समर्थक सडको पर उतरे और बाईक रैली निकाल कर सभी दुकानों को बंद करवाया. इस दौरान सभी बंद समर्थको ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एससी -एसटी वर्ग के अधिकारों पर चोट बताया. बंद के दौरान जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुबह से ही सडको पर गश्त करते देखे गए. हालाँकि बंद समर्थको ने किसी भी प्रकार का उत्पात नहीं मचाया और लोगों से बंद में सहयोग करने की शांतिपूर्ण अपील करते दिखाई दिए. कुल मिलाकर बंद शांतिपूर्ण रहा और किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी . इस दौरान लम्बी दूरी की बसें नहीं चली और सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल