जादूगोड़ा : कोलकाता की महिला चिकित्सक के साथ हुई बर्बरता और उसकी हत्या के विरोध में ब्रह्मकुमारी जादूगोड़ा केंद्र एवं मारवाड़ी महिला मंच जादूगोड़ा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर विरोध जताया. इस मौके पर जादूगोड़ा सेंटर में आयोजित शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
इस मौके पर मारवाड़ी महिला मंच जादूगोड़ा शाखा की पूर्व अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने कहा की आज के सभ्य कहे जाने वाले प्रगतिवादी समाज में ऐसी दरिंदगी भरी घटनाएँ गहन चिंता का विषय हैं . महिलाएं केवल आरक्षण तक ही आधी आबादी की हकदार कही जाती हैं. मगर सामाजिक सुरक्षा के नाम पर आज भी हर घडी उनपर खतरा मंडराता रहता है. महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के साथ -साथ अपनी सुरक्षा के प्रति भी सजग होना होगा. इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा एक सवाल खड़ा कर दिया है.
ब्रह्मकुमारी जादूगोड़ा केंद्र की संचालक संजू बहन ने कहा की एक महिला वो भी चिकित्सक जिसे धरती का भगवान् कहा जाता है आज इस समाज में सुरक्षित नहीं है. देश प्रगति कर रहा है महिलाओं को आत्मनिर्भर बताया जा रहा है. मगर आज देश की प्रगति में योगदान दे रही महिलाएं ही सुरक्षा के मामले में हाशिये पर हैं. इस प्रकार की घटना वाकई चिंतित करने वाली है.
इस कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं ने एक स्वर से दोषियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.
इस कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता,सचिव लता अग्रवाल,सुमन खेमका सहित अन्य सदस्य उपस्थित थी. वहीँ ब्रह्मकुमारी संस्था से अलका बहन, शिवानी बहन, सहित सभी सदस्य उपस्थित थे .