चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित शनि मंदिर परिसर में गुरुवार को शनि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है. इस अवसर पर पुजारी प्रदीप कुमार ओझा और किशोर ओझा ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई और पुजारी पंचानन पंडा ने हवन करवाया. हवन के बाद शाम को कमेटी द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया. वहीं शुक्रवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा. पूजा को सफल बनाने में कमेटी सदस्य साधन मल्लिक, सुब्रत चक्रवर्ती, पंकज कुमार कुईला, शंकर दास, मुन्ना सिंह, मनिंद्र नाथ पालित, रिंकू सरदार, चुटका राउत, विजय राउत समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई.









