बहरागोड़ा में खुलेगा मल्टी स्किल सेंटर टाटा स्टील फाउंडेशन की तकनीकी टीम ने किया स्थल निरिक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती के अथक प्रयास एवं अनुशंसा पर टाटा स्टील फाउंडेशन  के तकनीकी टीम ने चाकुलिया एवं बहरागोड़ा प्रखण्ड विभिन्न स्थानों का निरीक्षण मल्टी स्किल सेंटर खोलने को लेकर निरीक्षण किया गया. इस योजना से जल्द ही स्थानीय युवाओं एवं गृहणियों को स्वावलंबी बनाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. जिसे जल्द ही अंतिम रूप दिया गया है. साथ ही चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत इंद्रधनुष संस्था की बनी भवन स्थान पर टाटा ट्रस्ट द्वारा  मणिपाल हॉस्पिटल खोलने की पहल शुरू की गई है. इसके अलावा सरडीहा आदिवासी उच्च विद्यालय मे दो कमरा का भवन निर्माण एवं मालकुंडी मे सामुदायीक हॉल का निर्माण कराने को लेकर स्थल का जायजा टाटा ट्रस्ट और विधायक समीर मोहंती के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा किया गया. इस मौके पर टाटा ट्रस्ट के पदाधिकारियों मे अंजन मिश्रा, एस एन नंदी, राकेश मोहंती, रासबिहारी साव, मदन मन्ना, अरुण बारिक, गौतम शर्मा, यदुपति राणा, सुमित माईति आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें