चाकुलिया क्षेत्र में गणेश पूजा एवं विश्वकर्मा पूजा की तैयारी जोरो पर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में प्रथम पूज्य भगवान गणेश और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा पूजा की तैयारी जोरों पर की जा रही है. जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना करने के लिए पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान गणेश की पूजा धूमधाम के साथ की जाती है. वहीं क्षेत्र में स्थापित कल-कारखाना, गैराज, ऑटो स्टैंड और हार्डवेयर की दुकानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम के साथ की जाती है. वहीं वाहन संचालक भी पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. भगवान गणेश व विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजार में फूल-माला, झालर व सजावट की अन्य सामान की दुकानें सज गई हैं. दुकानों में खरीदारी के लिए ग्राहक भी उमड़ रहे हैं. भगवान विश्वकर्मा देव शिल्पी माने जाते हैं, इसलिए इनकी पूजा विद्युत विभाग के अलावा निर्माण से जुड़े लोग धूमधाम के साथ करते हैं.

Leave a Comment

और पढ़ें