Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

मास्टर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 13 से 17 फ़रवरी को होगा पुणे में आयोजित

जमशेदपुर : मास्टर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वाधान में 44 वें (पांच दिवसीय)  राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 का आयोजन आगामी दिनांक 13 से 17 फरवरी 2024 तक महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड की ओर से  45 एथलीटों  का दल , सचिव सह अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट संजीव कुमार तोमर के कुशल नेतृत्व में , जमशेदपुर के टाटा नगर स्टेशन से पुणे शहर के लिए रवाना होंगे। बतौर सचिव संजीव कुमार तोमर ने बताया सभी एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित और पदक जीतने और बेहतर परिणामों के लिए आशान्वित हैं। मास्टर एथलीटों के टीम में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मास्टर एथलीट संजीव कुमार तोमर, मिथिलेश कुमार, प्रवीण चन्द्र मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार, पी जी सोय, डा० विभूति भूषण, अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट अचिंतो प्रमाणिक, जसपाल मंगल किशोरिया , मानिक लाल चटर्जी, हुसैनी लोहरा , डा ०  हर विलास दास, गुरु शरण सिंह, देव राज सामंता, अनुप नाग, सुखराम लांगुरी, आनंद महतो, तपन मांझी, राजीव नयन, अखिलेश कुमार सिंह, लेख राज सिंह, कृष्णा करूआ, महिला मास्टर एथलीटों में वैशाली, चरण जीत कौर, पार्वती सामंता, भाग्य श्री बानरा, नीतू कुमारी, पद्मा होनहागा, मिंजो साबिया, गुरु नाम कौर एवं अन्य भाग ले रहे हैं। पुणे रवानगी से पहले पुर्व कार्यक्रम के तहत  शहर की जाने माने  समाजसेवी एथलिट विजय सिंह , एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सह पूर्व अंतरराष्ट्रीय पोल वाल्टर गुरु देव सिंह,  प्रवक्ता सह पूर्व खेल संयोजक श्याम कुमार शर्मा, पूर्व  खिलाड़ी पाण्डे, खेल प्रेमी और मास्टर एथलीट दीपार्सी पांडे, हरदीप कौर,राजश्री दास ने शरीक होते हुए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को मंगल मय यात्रा और बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतने की शुभकामनाएं  दिया साथ ही प्रतिभागी खिलाड़ियों को किट प्रदान किया गया।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!