Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कुदादा के पास यात्री बस पलटी 10 जख्मी एमजीएम अस्पताल भेजे गए

जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना अंतर्गत कुदादा के समीप जोड़ा से जमशेदपुर की ओर आ रही एक यात्री बस बस पलट गई. इस दुर्घटना में बस में सवार लगभग 10 यात्री जख्मी हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी . इसके बाद किसी ने सुंदरनगर थाना को घटना की सूचना दी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से उठाकर  सदर अस्पताल जमशेदपुर पहुंचाया. घायल यात्रियों में से  में छह लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा जिले के जोड़ा से यात्रियों को लेकर प्रिंस नामक यात्री  बस जमशेदपुर की ओर आ रही थी. तभी कुदादा के खालसा ढाबा के पास बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के साथ मिलकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल है. सभी को सिर, हाथ व पैर में चोट आई है. दुर्घटना के बाद बस के चालक को पुलिस ने पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन को बचाने के क्रम में बस सडक से उतरकर खेत में पलट गई.

घायलों में अनुरोध,लखन हेंब्रम, बुदाली तिउ, सीमा तिउ, देव शंकर देवगन, बुधराम हेंब्रम, श्यामल मुंडाई, सुनीता मंडल, अभिनव मंडल, कृति श्री मंडल समेत अन्य शामिल है. सभी पश्चिमी सिंहभूम और राजनगर के रहने वाले है.

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!