जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने रविवार को आल इंडिया स्मॉल मीडियम जर्नलिस्ट एसोसिएशन का शहरी अध्यक्ष बनाये जाने पर फतेह लाइव के चीफ एडिटर सह प्रोपराइटर चरणजीत सिंह को सम्मानित किया. साकची गुरुद्वारा कमेटी के कार्यालय में चरणजीत सिंह को गुरु घर की बख्शीश शॉल आर्शीवाद स्वरूप प्रदान किया गया. इस दौरान बोले सोनिहाल के उदघोष से कार्यालय गूंज उठा. मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह ने कहा कि चरणजीत सिंह अपनी कड़ी मेहनत से आज मुकाम तक पहुंचे कि उन्होंने फतेह लाइन को केवल जमशेदपुर ही नहीं झारखंड बिहार के साथ दिल्ली, पंजाब जैसे शहरों में भी पहुंच बनाई है. उनकी इसी लगन के पलस्वरूप पत्रकारों के हितैषी संगठन AISMJWA ने उन्हें शहरी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. यह सिख समाज के लिए भी गर्व की बात है. इस दौरान चरणजीत सिंह ने भी गुरुद्वारा कमेटी के ओहदेदारों को भरोसा दिया कि वे पत्रकारिता के माध्यम से समाज हित में कार्य करते रहेंगे.
इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से महासचिव परमजीत सिंह काले, जसबीर सिंह गांधी, बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह छित्ते, अजायब सिंह, हरविंदर सिंह, दलजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह तोची, अमन सिंह, बलजीत सिंह सनसोआ, ज्ञानी मनप्रीत सिंह आदि शामिल थे.