चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर पंचायत अंतर्गत खड़ीकाशोल गांव में रविवार को विधायक समीर कुमार मोहंती के अनुशंसा पर (धुमकुड़िया) संस्कृति भवन और पारंपरिक जाहेरथान घेराबंदी का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. यह संस्कृति भवन की लागत लगभग 24 लाख रुपए एवं पारंपरिक जाहेरथान घेराबंदी की लागत 11 रुपए है. इस दौरान विधायक समीर कुमार महंती ने दोनो योजना का पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में विधिवत नारियल फोड़कर शिल्यन्यास किया. इस मौके पर बहरागोड़ा प्रखण्ड झामुमो सह बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, जिला सहसचिव झामुमो समीर दास, चाकुलिया प्रखंड उपाध्यक्ष विजय गोस्वामी, मुखिया हिरामोनी हाँसदा, डोमन माण्डी, सिदो हाँसदा, गुरुचरण सिंह, विष्णु पातर, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल