Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूर्वी मुसाबनी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ अयोजन बीडीओ रहे उपस्थित सांसद ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित

मुसाबनी: केंद्र सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को पूर्वी मुसाबनी पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन के माध्यम से केन्द्र शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर रहे लाभुकों  से सीधे संवाद करने के लिए उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी ने विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ली। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन के माध्यम से पूरे भारत में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू की है। इसके माध्यम से सरकारी योजना जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजना प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

उन्होंने ग्रामीणों को सभी केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में ऐसे व्यक्ति जो सरकार की योजना से अब तक वंचित रह गये थे उन्हें लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मुखिया व ग्राम प्रधान ने भी लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं से जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।लोगों ने सेल्फी पॉइंट पर पीएम संग सेल्फी लिया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को प्रसारित किया गया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, अंचल अधिकारी बिजय कुमार महतो, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, ग्राम प्रधान गौरव किस्कू,मुखिया दुला राम महाली,भाजपा महामंत्री विरमान लामा,समरनाथ मुखर्जी, भीम बहादुर लामा आदि की उपस्थिति में।

कार्यक्रम में काफी संख्या में  जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाएं, प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं लाभुक उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!