जादूगोड़ा : वरिष्ठ भाजपा युवा नेता रोहित राकेश सिंह ने जमशेदपुर लोकसभा से सांसद विद्युत् वरन महतो को सांसद महारत्न पुरस्कार के लिए चयनित होने पर अपनी बधाई प्रेषित की है .
रोहित राकेश सिंह ने कहा की जमशेदपुर के सांसद विद्युत् वरन महतो न केवल एक कुशल राजनेता बल्कि जनता के सुख दुःख में हमेशा व्यक्तिगत रूप से शामिल होने वाले नेता हैं . जो वास्तविक जीवन में जनता के लिए जनता के हित में काम करते है . इसके पहले वे सांसद रत्न पुरस्कार पा चुके हैं. अब सांसद महारत्न पुरस्कार के लिए उनका दोबारा चयनित होना इस बात का संकेत है की उनका जनता से जुड़ाव और लोकप्रियता न केवल जमशेदपुर में बल्कि देश भर के सांसदों के बीच शिखर पर है . उन्होंने आशा व्यक्त किया की आने वाले दिनों में विद्युत् वरन महतो फिर से जमशेदपुर लोकसभा का संसद में प्रतिनिधित्व करेंगे .