रामनवमी में धूमधाम से अखाडा निकालेगी अद्या शक्ति माँ दुर्गा महिला अखाड़ा ,भाजपा नेता वर्धमान ने प्रदान की 100 लाठियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा : महिला शक्ति के रूप में अपनी पहचान बना चुकी अद्या शक्ति माँ दुर्गा महिला अखाड़ा कुलडिहा आगामी रामनवमी में जादूगोड़ा में पहली बार महिला अखाड़ा जुलूस निकालने की तैयारी में लगी है . इसके लिए गुरु कंचन कुमार षाडंगी द्वारा अखाड़ा की किशोरियों एवं युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है . इसी क्रम में जुलूस में शामिल होने वाली खिलाडियों को सहयोग करने के उद्देश्य से जादूगोड़ा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता ने अद्या शक्ति माँ दुर्गा महिला अखाड़ा को 100 लाठियां प्रदान की .

इस मौके पर उन्होंने कहा की यह बहुत ख़ुशी की बात है की जादूगोड़ा में पहली बार अद्या शक्ति माँ दुर्गा महिला अखाड़ा ने रामनवमी के अवसर पर अखाडा जुलूस निकालने का निर्णय लिया है . नारी शक्ति को अपनी उपस्थिति का एहसास करवाने के लिए ऐसे कार्यकर्मो के माध्यम से आगे आना होगा . उन्होंने अखाड़े की संयोजक फायर ब्रांड हिंदूवादी नेत्री अरुणा सारंगी को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया .

अरुणा सारंगी ने कहा की इस बार का जुलूस देखने लायक होगा . अनुशासित तरीके से कैसे अखाडा जुलूस निकला जाता है ये इस बार क्षेत्र की जनता को देखने को मिलेगा . इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है प्रतिदिन सभी खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है .

इस मौके पर भाजपा कार्यकर्त्ता किशोर कुमार दास,बिलाल अहमद , मनीष गुप्ता , अर्चना सिंह , सहित अखाड़े के खिलाडी उपस्थित थे .

Leave a Comment

और पढ़ें