घाटशिला : ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ग्रामीण जिला इकाई जमशेदपुर की ओर से रविवार को पत्रकार मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन वनांचल रिजॉर्ट चेंजजोड़ा में किया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए संगठन के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह व मोहम्मद कलीमुद्दीन ने संयुक्त रूप से बताया कि इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया उपस्थित रहेंगे इस मौके पर सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाले उल्लेखनीय लोगों को विशिष्ट सेवा सम्मान 2024 भी प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा पूरे प्रदेश भर से आए पत्रकारों के साथ-साथ अनुमंडल स्तरीय पत्रकारों के साथ एक सेमिनार भी किया जाएगा, साथ ही संगठन के सांगठनिक पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी.
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर व जिला स्तर के पदाधिकारी भी भाग लेंगे