जादूगोड़ा : महाशिवरात्रि का पर्व जादूगोड़ा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया . इस मौके पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने अपने -अपने तरीके से बाबा भोले का अभिषेक और पूजन करके मनवांछित फल प्राप्ति की कामना की .
यूसिल कॉलोनी जादूगोड़ा परिसर स्थित यूसिल शिव मंदिर में तडके सबेरे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने मंदिर के पुरोहित ददन पाण्डेय के माध्यम से महाशिवरात्रि पूजन संपन्न किया और बाबा भोलेनाथ से अपनी समृद्धि की प्रार्थना की.ज्ञात हो की जादूगोड़ा का यह शिव मंदिर करीब 60 वर्ष पूर्व मंदिर के प्रधान पुरोहित जय्केश्वर पाण्डेय द्वारा स्थापित किया गया था . तपकर महादेव के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर आस -पास के भक्तो की आस्था का केंद्र है .
इसके साथ ही ईश्वरीय प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित जादूगोड़ा मोड में चल रहे दद्वादश शिव ज्योतिर्लिंग महोत्सव में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है . यह कार्यक्रम 05 मार्च को आरम्भ हुआ था जो 12 मार्च तक चलने वाला है . इस महोत्सव में हर दिन लोगोंको जीवन के अलग -अलग पहलुओं से अवगत करवाते हुए उन्हें आध्यात्म से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है . महाशिवरात्रि के अवसर पर यहाँ बर्फ से निर्मित बाबा बर्फानी का शिवलिंग रखा गया है . जिसे देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है .