Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर : 42 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए प्रख्यात खेल शिक्षक श्याम शर्मा, मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड ने किया सम्मानित

जमशेदपुर : 42 वर्षों के उपलब्धियां से भरा शानदार सेवाकाल संपन्न करने के उपरांत सामुदायिक उच्च विद्यालय , बारेगोडा ,टेल्को, जमशेदपुर के खेल शिक्षक के सेवानिवृत होने के अवसर पर  जमशेदपुर  स्थित टेल्को रीक्रिएशन क्लब के सभागार में सम्मान स्वरूप कार्यक्रम का आयोजन मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड की बैनर तले किया गया ।

मौके पर एसोसिएशन के महासचिव सह अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट संजीव कुमार तोमर ने अपने संबोधन में कहा खेल शिक्षक श्याम कुमार शर्मा भले ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में योगदान देते रहे । बेहद सीमित संसाधनों के बावजूद विद्यालय में बेहतर सेवा प्रदान करते हुए , सम्मानजनक पुरस्कार एवं उपलब्धियां हासिल किया,  जो अनुकरणीय है एक अच्छा उदाहरण है। इन्होंने खेलों के बेहतरी के लिए तकनीकी अधिकारी , सफल खेल आयोजक और उधोषक के रूप में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन योगदान दिया।

कार्यक्रम के दौरान मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की ओर से खेल शिक्षक श्याम कुमार शर्मा को उनके द्वारा किए गए  उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए  पुष्प गुच्छ , शॉल  एवं  उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके कुशल स्वास्थ्य, खुशमय पारिवारिक जीवन और खेलों में और बेहतर सहयोग की कामना करते हुए शुभकामना और बधाई दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के शीर्ष अधिकारियों जिसमें मुख्य रूप से गुरदेव सिंह , संजीव कुमार तोमर,  सतपाल सैनी , एन सी देव , साबू जोसेफ , एल एम महानता , सुबोल चटर्जी, एम एल चटर्जी , किरण कुमारी शर्मा, दीपक कुमार  ,एम अरशद, डब्लू रहमान , चरनजीत कौर, दीप कौर, राजश्री, सोनू तोमर,  दीपार्सी पांडे, श्रवण कुमार , प्रशिक्षक संजीव कुमार , युवा खिलाड़ी नितिन कुमार , कमलेश कुमार , विजय कुमार एवं अन्य मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!