झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक संपन्न पंचायत समिति गठित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के जिला संयोजक मंडली एवं पोटका प्रखंड संयोजक मंडली के उपस्थिति में हरिना पंचायत के कादर उत्क्रमित विद्यालय प्रांगण में उदय सरदार जी के अध्यक्षता में बैठक कर पंचायत समिति का गठन किया गया ! हरिना पंचायत के अध्यक्ष सर्वसम्मति से महावीर सरदार जी को और सचिव के लिए पीरु सोरेन एवं गणेश सरदार जी को कोषाध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया! इस बैठक में शंकर भगत बुद्धि नाथ मुर्मू विमल महतो तापड़ती मंडल तपन महतो कृष्णा महतो देवव्रत महतो और पंचायत के गण मान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे l

Leave a Comment

और पढ़ें