चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नागानल कॉलोनी के काली मंदिर परिसर में रविवार को नागानल कॉलोनी काली पूजा कमेटी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में पूजा आयोजन कमेटी का पुनर्गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में अभिजीत दास, उपाध्यक्ष देवाशीष नाथ सचिव आशीष कुमार नाथ को सर्वसम्मति से चुन लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि यह तीन दिवसीय पूजा इस वर्ष भी धूमधाम से काली पूजा मनाया जाएगा. पूजा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वही पूजा के तीसरे दिन महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा. ज्ञात हो कि नागानल कमेटी काली पूजा वर्ष 1996 से होती आ रही है. यहां की पूजा कमेटी द्वारा भव्य पंडाल और विद्युत सज्जा मुख्य आकर्षण के केन्द्र होते हैं. इस मौके पर संदीप चांद, बप्पा चांद, राजा कालिंदी, राहुल सिंह, कौशिक सीट, पिंटू राउत, समीर पोलाइ, कमल सरदार, विमल सरदार आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल