चक्रधरपुर:-पश्चिमी सिंहभूम की पोड़ाहाट एसडीपीओ बहामन टूटी ने बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 हाईवा को जब्त किया है। यह बालू गोइलकेरा थाना क्षेत्र के दलकी और पोकाम से अवैध बालू खनन मामले में आ रही लगातार शिकायत के बाद पोड़ाहाट प्रभारी सीडीपीओ बहामन टूटी ने एक्शन लिया। शनिवार रात एसडीपीओ ने चक्रधरपुर में बालू का परिवहन करते 2 हाईवा को पकड़ा और उसे जब्त कर चक्रधरपुर थाना को सौंप दिया।
चाईबासा SDPO को ही चक्रधरपुर SDPO का प्रभार मिलने से बालू माफियाओं का समीकरण बिगड़ा
दरअसल चाईबासा के SDPO को ही चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का प्रभार मिलने से गोईलकेरा क्षेत्र में बालू तस्करी करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है , क्यूंकि चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी वर्तमान में फूल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात चक्रधरपुर पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी को गुप्त सुचना मिली कि गोइलकेरा की तरफ से बालू लदा हाइवा आ रहा है सूचना मिलते ही एसडीपीओ बहामन टूटी ने चक्रधरपुर-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर छापामारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान में बालू लदे 2 हाइवा को पकड़ा गया। फिलहाल दोनों वाहनों को जब्त कर चक्रधरपुर थाना में रखा गया है। साथ ही खनन और परिवहन विभाग को सूचना भी दी गई है। अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा की यह अवैध बालू कहा से आ रहा था। इसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। या फिर जुर्माना लेकर छोड़ दिया जाएगा इसके बाद फिर से बालू माफिया बालू के तस्करी कर सके।
इस संबंध में एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि अवैध बालू खनन मामले में लगातार शिकायत आ रही थी। सूचना पर शनिवार रात कार्रवाई करते हुए 2 हाइवा पकड़ा गया। JH05DL-2368 और JH05BY-5794 पर आगे की कारवाई के लिए जिला खनन और जिला परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है, इसकी जांच होगी । प्राप्त जानकारी के अनुसार जब्त वाहन सागर तिवारी एवं मेसर्स रॉय कंट्रक्शन के नाम से निबंधित है
झारखण्ड सरकार में शामिल प्रमुख घटक दल का एक नेता है बालू माफिया-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक गोईलकेरा थाना क्षेत्र में बालू तस्करी करने वाला कोई और नहीं बल्कि झारखण्ड के हेमंत सोरेन की सरकार को समर्थन दे रहे प्रमुख घटक दल का एक नेता है,जो लम्बे समय से बालू तस्करी से जुड़ा हुआ है और भाड़े पर वाहन लेकर बड़े पैमाने बालू तस्करी करते आ रहा है,और आज वह करोड़ों का मालिक है,ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि, प्रशासन की इस कार्रवाई से कितने दिनों तक इस अवैध कारोबार पर लगाम लगता है।
एसडीपीओ की छापामारी के बाद बीच रास्ते में बालू लदा गाड़ी कर चालक हुआ फरार
चक्रधरपुर गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर अवैध बालू के खिलाफ एसडीपीओ बहामन टूटी की छापामारी अभियान शनिवार रात चलाई जा रही थी। इसकी सूचना बालू माफियाओं को होने के बाद हड़कंप मच गया। छापेमारी की खबर सुनकर बालू लेकर आ रहा एक हाइवा चालक चक्रधरपुर सोनुआ मुख्य मार्ग के पास गली में गाड़ी को खड़ा कर के फरार हो गया।
इस बात की खबर एसडीपीओ को होने के बाद उन्होंने गाड़ी का फोटो और नंबर लेकर चक्रधरपुर थाना प्रभारी को सौंप दिया और इस पर जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया हैं।