जादूगोड़ा : जादूगोड़ा पुलिस ने जादुगोड़ा थानान्तर्गत बारेदा गाँव के , टोला गुन्डुरिया के पास जंगल में एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र करीब 20-25 वर्ष के लगभग है का क्षत-विक्षत अवस्था शव में बरामद किया है। पुराना होने के कारण शव का चेहरा तथा शरीर के अन्य हिस्सा गल गया है। शव के आस-पास से (1) विवाहित महिलाओं द्वारा पहने जानेवाला लोहा का दो कड़ा, (2) सफेद-पीला-लाल रंग का छींटदार साड़ी का फटा हुआ टुकड़ा, (3) लाल रंग का एक बल्ला का 02 टुकड़ा तथा (4) पाँच नंबर साईज का एक जोड़ा लेडिज चप्पल बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल