रजनीश आनंद ने किया मुसाबनी थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण बाजार समिति ने किया नए थाना प्रभारी का स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी- मुसाबनी थाना में नए थाना प्रभारी रजनीश आनंद ने थाना प्रभारी का पदभार बुधवार को ग्रहण किया था। नए थाना प्रभारी से क्षेत्र के लोगों का मिलना जुलना व स्वागत का सिलसिला जारी है। गुरुवार को मुसाबनी बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह के नेतृत्व में दर्जनों दुकानदारों ने मुसाबनी थाना पहुंचकर जामताड़ा से स्थानांतरित होकर मुसाबनी का थाना प्रभारी पद पर योगदान करने वाले रजनीश आनंद का गर्म जोशी से स्वागत किया ।बाजार समिति के पदाधिकारी ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। मौके पर लोगों ने उनका मुंह मीठा भी कराया।

उनके आगमन पर सभी के बीच थाना परिसर में मिठाईयां भी बांटी गई। थाना प्रभारी ने बाजार समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना एवं आम लोगों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना है। सभी लोगों से अपील किया कि आप सब मुसाबनी पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह, पप्पू अली, जलधर प्रधान,रामाशीष सिंह, विवेक गुप्ता, मानस नमाता, मो अकबर, अमित गुप्ता, संजय गुप्ता, मंटू, फोटीक भकत,मो सुल्तान, सरफराज अंसारी,आजम अली,सुल्तान अहमद, सरफराज अली, जावेद अली,टिंकू सहित दर्जनों दुकानदार उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें