Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जुगसलाई में मोबाइल जागरूकता वाहन के माध्यम से आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के द्वारा 47 जुगसलाई अ0 जा0 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 289, 290, 291, 292,293 एवं 294 मोबाइल जागरूकता वाहन के माध्यम से EVM एवं VVPAT का प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया .

इस अवसर पर पर्यवेक्षक संजय कुमार ने कहा कि जागरूकता वाहन चलने से मतदाता में EVM VVPAT के प्रति मतदाता में जागरूकता बड़ी है मतदाता यह समझ पाएंगे कि मैं किसको वोट किया हूं. इस मौके पर बी0एल0ओ0 पर्यवेक्षक दुर्गा चरण सोरेन, विनोद कुमार मुंडा उर्मिला पोलाई, मुन्ना पुर्ता, संगी सुरीन उपस्थित थे.

वहीँ मतदाताओं में  बिसंबर दास, लक्ष्मी दास, रविदास, ममता रानी पटनायक, कमला दास, कुमारी पटनायक, हीरा हेंब्रम, राखी सोरेन, शिव शंकर, गौरी शंकर, रेखा रानी दास एवं भारी संख्या में वहां के ग्रामीण उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!