चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत प्रशासन द्वारा शनिवार को तम्बाकू उत्पाद के रोकथाम हेतु कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान नया बाजार स्थित श्री दुर्गा स्टोर, अश्विनी स्टोर, मंडल शॉप एवं पुराना बाज़ार स्थित कालिया स्टोर शामिल है. लेकिन इस इच्छा कुमारी अभियान में किसी भी दुकान से कुछ भी तंबाकू जप्त नहीं हुआ है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे छापेमारी के कारण मौके पर किसी भी तम्बाकू उत्पाद को बरामद नहीं किया जा सका है . उन्होंने बताया की ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस मौके पर नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, सीएलटीसी रितेश राज, कनीय अभियंता प्रदीप उरांव, लखींद्र महली, तापस राय, अमित मिश्रा, दुर्गापद नाथ के साथ साथ पुलिस के जवान शामिल थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल